Monday, August 2, 2010

दो साध्वियाँ

मंदिर की छत पर
टहल रही हैं
दो साध्वियाँ
सफेद वस्त्र पहने हुए
अभी-अभी उतरी हों
जैसे आसमान से दो परियाँ
आपस में बतिया रही हैं
हँस भी रही हैं
पता नहीं किस बात पर
और फिर देखने लगती हैं
आसमान की तरफ
और एकदम खामोश हो जाती हैं
आसमान में तैरते हुए
बादल के टुकड़े भी
बड़े अजीब होते हैं
मन कल्पना करता है
और ये बादल
ठीक वैसे ही दिखने लगते हैं
छत पर टहलती हुई
ये साध्वियाँ
पता नहीं कौन-सा आकार
तराश रही हैं
कौन-सा गुम चेहरा
तलाश रही हैं इस वक्त
नीले आसमान को देखते हुए
जाने कौन-सी स्मृति
उनके जेहन में
चली आई है अचानक
अपनी माँ या बहन की ज़रीदार आसमानी साड़ी
छोटे भाई या पिता की कोई शर्ट
अपनी ही कोई आसमानी फ्रॉक
या फिर
नीली आँखों वाली
बचपन की वह गुड़िया
जिसकी शादी
लगभग रोज़ ही रचाई जाती थी
नीली आँखों वाली वह गुड़िया
शायद अब भी सुरक्षित रखी हो
घर की किसी अलमारी में
इस रंग के साथ जुड़ी हुई
ढेर स्मृतियों में से
पता नहीं
कौन-सी स्मृति
उनके साथ-साथ
टहल रही है
इस वक्त छत पर.

7 comments:

nilesh mathur said...

बहुत सुन्दर रचना, बेहद प्रभावशाली!

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

दो साध्वियों के माध्यम से क्या कहना चाहते हैं ..नहीं समझ पाई ...पर यह किसी भी लडकी के लिए कही बात उपयुक्त है

सुज्ञ said...

इच्छाओं आकांशाओं से अमुक्त अविरत
साध्वियां कैसे बन सकती है।
कदाचित वेश धारण किया,पर आत्म रूप से विरत न हो पाई।
परदमित थी,स्वदमित होती तो साध्वी होती।

himani said...

बेहतरीन ब्लॉग है मणि आपका आकर बहुत अच्छा लगा। कस्बे के हर रंग को यहां महसूस किया जा सकता है। अपने अखबार के लिए ब्लॉग बातें नाम से एक कॉलम लिखती हूं। इस बार आपका ब्लॉग ले रहीं हूं। अगर फाइनल हो गया तो लिकं आपकों भेजूंगी। आप मेरा ब्लॉग भी देंखेwww.anubhuti-abhivyakti.blogspot.comअपना ईमेल आईडी मुझे बता दें himani.diwan@gmail.com

नया सवेरा said...

... prasanshaneey rachanaa ... badhaai !!!

देशांतर said...

bahut hi acha likha hai sir...

Unknown said...

सुंदर अभिव्यक्ति ....
आभार ...